कानपुर । भीषण गर्मी के कारण शहर में विगत एक सप्ताह से पेयजल की विकट समस्या है।पानी की समस्या से अधिकारी को अवगत कराने एवं आश्वासन मिलने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था,जिसको लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा जल संस्थान बेनाझाबर जाकर सारी समस्याओं को समझा उसके उपरांत कैनाल रोड,हरबंस मोहाल,हालसी रोड टंकियों पर जाकर वहां की समस्याओं को समझा।विधायक अमिताभ बाजपेई ने जी.एम.जलकल को पानी की समस्याओं से अवगत कराते हुए,24 घंटे में निराकरण का निर्देश दिया।और साथ ही चेतावनी दी अन्यथा स्थिति में आंदोलन वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।इस मौके पर पार्षद मन्नू रहमान, पार्षद अमित मेहरोत्रा ‘बबलू’,पार्षद अनुज गुप्ता तथा जलकल के जे.ई. एवं ए.ई.साथ रहे ।
Leave a Reply