कानपुर 13 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो को राशन, भोजन व दवा बांटकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम इंसानियत-मानवता की खिदमात को अंजाम दे रहा है।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों,मरीज़ो को राशन की किड,हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की खिदमात कर रहा है खिदमात से दिल को सुकून तो मिल रहा है भूख का कोई मज़हब नही हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता के लिए दिन रात सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, टिवीटर, इंस्टाग्राम से दूर रहकर खिदमात को अंजाम दे रहे है जिसमे खिदमते खल्क के 23 दिनो मे 72 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 313 गरीबो बेसहारों को राशन की किड व 12800 भूखो को खाना दे चुका है मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने शहर के क्षेत्र में गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो की सहायता की । ग्रुप की पूरी टीम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है उसके साथ लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए दलित/मुस्लिम बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, शमशुद्दीन खान,नूर आलम,हाजी गौस रब्बानी,मोहम्मद मुबश्शीर,परवेज़ आलम,शारिफ खान,मोहम्मद ताशिफ, मोहम्मद जावेद,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद वसीम,नईमुद्दीन खान आदि लोग है।
Leave a Reply