
दानिश खान
कानपुर । आज भोजपुरी फिल्म “होई अन्याय के अन्त” के सम्बन्ध में क्रेजी डान्स ऐकेडमी स्वरूप नगर कानुर में एक प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। जिसमें रहीज़ फिल्म इण्टरनेशनल के निर्माता शादाब अली ने बताया कि बहुत ही जल्द कानपुर नगर में भोजपुरी फिल्म “होई अन्याय के अन्त” की शूटिंग विभिन्न स्थलों जैसे रमईपुर, गंगा बैराज, भाँती, सचेण्डी आदि उक्त फिल्म में दर्शाया जायेगा। जो क्राइम पर आधारित होगी,जिससे देखने वालों को बहुत पसंद आएगी,इस फिल्म के मुख्य कलाकार मुम्बई से लाडो मदेसिया, शालू सिंह, सरोज कुमार, नीलू शंकर सिंह, कुनाल सिंह, मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय, अयाज खान आदि तथा कानपुर से आर. सी. पाठक, प्रियंका सचान, सतीश चन्द्र गुप्ता, रोहित शर्मा आदि होंगे। उक्त फिल्म के लेखक निर्देशक अवधेश कुमार वर्मा, छायाकार पप्पू के सेट्टी म्यूजिक डायरेक्टर- शिशिर पाण्डेय, – कार्यकारिणी निर्माता राही सुल्तानपुरी, निर्माण प्रबन्धक-पंकज शुक्ला तथा इस फिल्म का कार्यभार कानपुर से संभालेंगे लाइन प्रोड्यूसर शान खान वारसी। इसके बाद बहुत ही जल्द हिन्दी फीचर फिल्म “पोशिंदा” (The Unrevealed) होगी जिसमें बालीवुड के नामचिन कलाकार होंगे जिसमें कानपुर से शान वारसी, शाबाज बावेजा होंगे।
Leave a Reply