कानपुर । आज मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मंज़र ए इस्लाम द्वारा कासिम नगर में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 136 लोगों दवा, 13 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना शोएब मिस्बाही ने किया । कैम्प के संयोजक मोहम्मद मेराजउद्दीन, रहे ।
मुख्य अतिथि एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से आज मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मंज़रे इस्लाम में निशुल्क कैम्प लगाकर जांचे और दवा वितरण की गयी है ।
आज कासिम नगर में लगे शिविर में 13 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 12 फरवरी को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर मौलाना शुएैब मिस्बाही, मुफ्ती अशरफ मिस्बाही, क़ारी अब्दुल अलीम बरकाती,मौलाना हस्सान क़ादरी, हाजी इश्तियाक़ बरकाती, मोहम्मद फारूक़ बरकाती, डॉक्टर मुदस्सिर जमाल, हाफिज़ सिराज, शानू भाई, एजाज़ भाई, मास्टर विक्रांत, हयात ज़फर हाशमी, आदिल कुरैशी, यूसुफ़ मंसूरी, फैसल मंसूरी, हामिद खान, मेहराब अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply