कानपुर । आज शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम धर्मगुरु,उलेमा,मस्जिदों के इमाम बुद्धिजीवियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव को सौंपा । प्रवक्ता महबूब आलम खान ने कहा की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हेड स्पीचों/पात्रों एवं मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आए दिन हो रहे हमलो को रोकने हेतु इस पर कड़े कानून बनाने को लेकर दिया गया । एक षंडयंत के तहत कुछ भू माफिया मुस्लिम कब्रिस्तानो पर कब्जे का अभियान चला रहें हैं जिसकी ताजा मिसाल उत्तर प्रदेश के ही जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के मूसा नगर एवं सरसौल के नरवल क्षेत्र की है जहां लेखपाल एवं स्वामित्व विभाग से सांठगांठ करके मुस्लिम कब्रिस्तानों पर कब्जा किया जा रहा है । इसी कानपुर नगर में बकर मंडी स्थित 8 मुस्लिम कब्रिस्तान है वहां पर भी पुलिस व भू माफियाओं तकियादार की मदद से कब्जा किया जा रहा है । विगत दिनों मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में मस्जिदों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर नुकसान पहुंचाया गया जो निंदनीय है । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिठुर में कुछ शरारती तत्वों ने मस्जिद तोड़ने व उसकी शक्ल बदलने का भरसक प्रयास किया था जिसे पुलिस ने नाकाम बनाते हुए बमुश्किल हालात काबू किए मगर हालात अब भी संगीन बने हुए हैं । कार्रवाई ना होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है किसी भी धर्म के महापुरुषों की शान में गुस्ताखी कर आस्था को ठेस पहुंचाते हैं और अमन शांति भंग करते हैं । ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कानून विशेष एक्ट बनाकर इन्हें दंडित किया जाए । ज्ञापन देने में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही, नायब काजी सगीर आलम हबीबी, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मुफ्ती रफी अहमद मिस्बाही, महबूब आलम खान, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना अबरार, इखलाक अहमद डेविड, हाफिज कफील हुसैन, कारी डॉ निसार सिद्दीकी, अब्दुल माबूद, इमरान सिद्दीकी, हाजी सलाउद्दीन, इस्लाम खा आदि थे ।
Leave a Reply