
दानिश खान
कानपुर । मकड़ी खेड़ा क्षेत्र में सेंट्रल उत्तर प्रदेश गैस लिमिटेड सी.एन.जी. स्टेशन में सी.यू.जी.एल.पम्प व कस्टमर केयर का उदघाटन किया गया। इस उदघाटन समारोह मे मैनेजिंग डायरेक्टर हृदेश कुमार कमर्शियल डायरेक्टर सुनील कुमार बेन्स ने मिलकर फीता काटकर शुभारम्भ किया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि ये हमारा चौथा स्टेशन का शुभारंभ हुआ है इसके अलावा जूही,फ़ज़ल गंज में भी हमारा स्टेशन है लोगो को असुविधा से बचाने के लिए मकड़ी खेड़ा क्षेत्र में ये पम्प स्टेशन का उदघाटन किया गया । जिसमें 15000 से 18000 उपभोक्ता है ग्राहक हमारे लिए भगवान तुल्य है और उसकी सेवा हम उसी श्रद्धा और उमंग से करते है लोग कही से भी अपनी धनराशि जमा कर सकते है और सुविधा का लाभ उठा सकते है इसके लिए हम जन सुविधा केंद्र का सहारा भी लेंगे ताकि लोगो को ज़्यादा दूर जाने की ज़रूरत न पड़े,इसमे वाहन,घरेलू,कमर्शियल आदि चीज़ों लोग लाभ उठा सकते है ।
Leave a Reply