
कानपुर । विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण चर्म सीमा पर है आज तीसरे चरण की सीटों पर प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा । तीसरे चरण का मतदान अपने शहर कानपुर में भी आने वाले रविवार को होना है । मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शासन-प्रशासन मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम व अपील कर रहा है । शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब भी की इस मुहिम को बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के व्यस्त चौराहों पर अलग तिथि में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद आज शुक्रवार को मुस्लिम क्षेत्रों में जुमे की नमाज़ के बाद शहर की बाबूपुरवा स्थित जहूर आलम शाह मस्ज़िद, महमूदिया मस्ज़िद, गौसिया मस्ज़िद,घड़ी वाली मस्ज़िद, फाहिमाबाद मस्ज़िद आदि प्रमुख मस्जिदों के बाहर आईरा सदस्यों ने नमाज़ियों को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले हैंडबिल (पेमपुलेट) बाटे शहर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पेमपुलेट बाटने में सहयोग करने वाले आईरा सदस्य आज़म महमूद, शाम मोहम्मद, अनीस खान, कोषाध्यक्ष तल्हा हाशमी, मुख्तार आलम आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
Leave a Reply