आज़म महमूद
कानपुर । एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने पदाधिकारियों के साथ मतदाता बढाओ अभियान की हकीकत जानने पोलिंग बूथों पर निरिक्षण किया।
कई बूथों पर बीएलओ नदारत जिलाधिकारी से शिकायत की।
जौहर एसोसिएशन लगाएगी शिविर।
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र देख रहे एसीएम-2 का कहना है कि कच्ची बस्ती के 6 बूथों पर 6% नाम अधिक चढ़ें है जबकि 20 प्रतिशत युवाओं के नाम नदारत, आज तक नही हुई 62% से अधिक वोटिंग जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को कराया अवगत।
हाशमी ने बताया कैन्ट विधानसभा के बूथों पर आज जौहर एसोसिएशन की टीम के पदाधिकारियों के साथ पहुंचें बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, मुन्शीपुरवा, अजीतगंज, ट्रांसपोर्ट नगर के बूथों पर हकीकत जानी, साथ ही जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया सड़कों पर लोगों को रोक रोक कर दिया फार्म-6 देकर नए मतदाता बनाने पर दिया ज़ोर इस मौके नगर अध्यक्ष रईस अन्सारी राजू, असद सफी, सैय्यद शाबान, फहद जावेद, शहाबुद्दीन, आरिफ मिन्टू, नियाज़ उस्मानी, नईम शेरु, हाजी रियासत आदि थे।
Leave a Reply