कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते पूरा देश एक हो कर पूरा देश बीमारी से लड़ रहा है लेकिन इस बीमारी के चलते अपनी जान की बिना परवाह करें लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटे ऐसे योद्धाओं का मदर टेरेसा फाउंडेशन ने क़ोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर क़ाज़ी शहर आलम रजा नूरी, मौलाना कुद्दुस हादी बेकन गंज चौकी प्रभारी मोहम्मद नईम खान,शहाबुद्दीन शाह,मो0 अरशद आदि को सम्मानित किया ।अरशद खान प्रदेश सचिव ने कहा कि कोरोना की जंग में जहां स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मचारियों,पुलिस कर्मियों का योगदान व अहम रोल रहा है इस महामारी में हाॅट स्पाट क्षेत्रों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचानें मे इन योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर हर छोटी बड़ी बात को अधिकारियों के सामने व जनता की परेशानियों को अवगत कराया साथ ही साथ गरीब परेशान लोगों की मदद भी की । इस अवसर पर अरशद खान प्रदेश सचिव मेराज सिद्दीकी मंडल प्रभारी,यूथ विंग प्रदेश सचिव डॉ जीशान अंसारी, आदि लोग रहे ।
Leave a Reply