कानपुर । मनदीप किट्टी क्लब के तत्वावधान में सोनिया अरोरा की अध्यक्षता में लश गार्डन मोतीझील में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ । जहां संस्था की महिलाओं ने जमकर फूल व गुलाल से होली खेली और एक दूसरे को होली बधाई दी गुलाब के फूल व गुलाल से एक दूसरे को सराबोर किया गया लोगों ने होली मिलन का खूब लुफ्त उठाया । होली मिलन समारोह मे कानपुर वासियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि होली रंगो का पर्व है और विभिन्न रंगो का मिलन ही दिलो को मिलाने का काम करता है ।
इस पर्व पर टूटे हुए दिलो को जोड़ने का अवसर मिलेगा सर्वधर्म के लोगों को चाहिए कि होली महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाएँ ।
मात्र शक्ति ने ठांन ली है कि हम भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमेशा आपसी सौहार्द को बल देगे और सभी पर्वो को मिलकर मनाएंगे होली की गुझिया व पापड़ खिलाकर सभी को गुलाल लगाया गया एंव आने वाले रंगों के पर्व की अग्रिम बधाईयाँ दी गयी ।
Leave a Reply