कानपुर । शहर के रोशन नगर (रावतपुर) इलाके में स्थित मस्जिद ए गौसिया में एक कंपटीशन रक्खा गया । जिसमें 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को कई इनाम बांटे गए जिसमें 6 हरक्यूलिस साइकिल, 45 स्कूल बैग, 17 घड़ियां और कई इस्लामी किताबें जैसे सीरते मुस्तफा, अनवारे शरीयत, पयामे बरकात बांटी गई l
इस मौके पर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए मुकर्रिरे खुसूसी हज़रत मुफ्ती हनीफ बरकाती साहब तशरीफ लाए और इस कंम्पटीशन को एक बेहतरीन पहल बताते हुए ऑर्गेनाइज करने वाली टीम को खूब दुआओं से नवाज़ा , मुफ्ती साहब ने फरमाया कि यह बच्चे हमारी कौम का मुस्तकबिल है और अगर यह इस उम्र में नमाज़ी और नेक बन गए तो इन्हें कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता l
दूसरे मुकर्रिरों में मौलाना असगर अली साहब और मौलाना गुलाम हसन साहब मौजूद रहे और इस प्रोग्राम में बच्चों को तोहफे बांटने के लिए और भी बहुत सारे उलेमा तशरीफ लाए जिसमें मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना आफताब आलम, हाफिज़ मुबीन, मौलाना रज़ी अहमद शामिल रहे I
इस तरह का प्रोग्राम कानपुर में पहली बार देखा गया जिसे ऑर्गेनाइज़ करने के लिए मस्जिद ए गौसिया के इमाम मौलाना नज़र मोहम्मद जामेइ, हाफिज़ रिजवान साहब और रोशन नगर के बुजु़र्ग और नौजवान साथियों ने बेहतरीन पहल की I
ऑर्गेनाइजर ने बताया की 40 दिनों में जो बच्चे लगातर मस्जिद में हाज़िर रहे उनमे से ज़्यादातर 40 दिन बाद भी अल्हम्दुलिल्लाह नमाज़ के पाबन्द दिखाई दे रहे हैं और इस बीच मौलाना नज़र मोहम्मद ने बच्चों को रोज़ मस्जिद में तालीम भी दी जिसमे , सूरत, अक़ाईद, नमाज़ और शरई मसाईल भी पढ़ाये गए I
Leave a Reply