कानपुर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी केंद्र कमेटी के आवाहन पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के खिलाफ यात्रा कर देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया । यात्रा का शुभारंभ सब्जी मंडी डिप्टी का पडाव चौराहा अफीम कोठी झकरकटी आदि चौराहों पर महंगाई के खिलाफ पद यात्रा निकाली। सुभाषिनी अली ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है गरीब को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है । इस अवसर पर सुभाषिनी अली, अमित केसरवानी अशोक तिवारी सीमा कटियार विनोद पांडे उमाकांत विश्वकर्मा मोहम्मद वसी , शिव कुमार ओम प्रकाश चंद्र, अवध बिहारी, गोविंद नारायण आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply