कानपुर । आदर्श लोकदल के तत्वधान में एक बैठक सिविल लाइंस में कैंप कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मेयर प्रत्याशी शबाना उस्मानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में शबाना उस्मानी ने कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे से मांग की है कि चट्टा हटाओ अभियान को तत्काल रोका जाए महापौर के इस अभियान से हजारों चक्की वाले प्रभावित हो रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी बा जीविका पार्जन पर प्रभाव पढ़ रहा है । लोक कोविड-19 से प्रभावित पहले से ही हैं ऐसे में महापौर को चाहिए कि पहले चट्टे वालो को भैंस को पालने के लिए ₹500 से ₹1000 गज जमीन नगर निगम उपलब्ध कराएं और जो चट्टो से भैंस पकड़कर जो नगर निगम नीलामी करता है मानवीय एवं संवैधानिक तौर पर गलत है ।
Leave a Reply