साढ़े छह लाख रुपये वितरित किए
कानपुर । जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के सचिव मौलाना मुफ्ती सैयद मोहम्मद हुजैफा कासमी और जमीयत उलेमा कानपुर नगर के महासचिव मौलाना अमीन-उल-हक अब्दुल्ला कासमी के साथ कानपुर से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कोकन के बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए जमीयत-ए-उलेमा ज़िला रत्नागिरी और चिपलून के पदाधिकारियों के साथ बाढ़ में हुए नुक्सान का निरीक्षण किया और पीड़ितों को 6.5 लाख रुपये नक़द वितरित किए।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल्लाह ने राहत कार्य में भाग लेने के लिए कानपुर के शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और कहा कि जमीयत उलेमा द्वारा चल रहे पुनर्वास कार्य में हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है । उम्मीद है की कानपुर के लोग इस पर विशेष ध्यान देंगे और पहले से अधिक सहयोग प्रदान करेंगे ।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के सचिव मुफ्ती सैयद मुहम्मद हुजैफा कासमी ने बताया कि 22 जुलाई से अब तक जमीयत उलेमा के माध्यम से राहत और पुनर्वास कार्य, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए अब तक 3 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है जबकि राहत कार्य अभी भी जारी है और आगे भी करोड़ों रुपयों की आवश्कता है ।
इस दौरे में मौलाना अब्दुल्ला क़ासमी के साथ जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के सचिव कारी अब्दुल मोईद चौधरी और जमीयत उलेमा कानपुर नगर के सदस्य मुहम्मद साद हातिम भी थे, जब कि उनका स्वागत करने वालों में जमीयत उलेमा रत्नागिरी जिले के महासचिव मुफ्ती तौफीक, फजंदर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राहील फजंदार, अध्यक्ष अब्दुल रऊफ फजंदार, प्रशासनिक सदस्य नदीम फजंदार, जमीयत उलेमा रायगढ़ के उपाध्यक्ष मौलाना इरफान गोलादास सहित बड़ी संख्या में उलेमा और इमाम मौजूद थे ।
Leave a Reply