◆ थाने में लोकतंत्र व मानवाधिकारो ही हत्या हो रही है – वीरेन्द्र कुमार
◆ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज पीड़ित महिला रूबी सोनकर की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना कल्याणपुर का घेराव किया । रूबी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की वार्ड 40 की अध्यक्ष है । रूबी के सास, ससुर, जेठ, देवर ने मिल कर उसको व उसके पति अमित सोनकर को मारा पीटा व जान से मारने का प्रयास किया था । पुलिस ने न तो चोटों का मेडिकल कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की । इसकी जानकारी रूबी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी । पार्टी के पदाधिकारियों ने आज रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये थाना कल्याणपुर का घेराव किया । रिपोर्ट दर्ज होने के भबाद घेराव खत्म हुआ। घेराव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ की पुलिस से झड़प हुई ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की थाने में लोकतंत्र व मानवाधिकारों की हत्या हो रही है ।पुलिस अभियुक्तों को थाने लाने के बाद सुविधा शुल्क लेकर छोड दिया। रूबी को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 15 दिन से दौड़ाया जा रहा था।थाना कल्याणपुर मे विकलांग व्यक्तियों को आने जाने के लिए रास्ता नही है ।जिसका विरोध वीरेन्द्र कुमार ने किया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से की जाएगी । उन्होंने कहा की पार्टी अपने किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीडन कतई बरदास्त नहीं करेगी ।
आज थाने का घेराव करने वालो में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, दिलिप कुमार, बंगाली शर्मा, जौहर अली, पुष्पेन्द सिह, दिनेश यादव, राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर, गुड्डी दीक्षित, शत्रुघ्न सिंह आदि शामिल थे ।
Leave a Reply