कानपुर । महंगाई के विरोध में घरेलू महिलाओं का बजट का सत्यानाश ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन सदर तहसील पर अखिल भारतीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश के आहवान पर कानपुर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कानपुर दक्षिण की अध्यक्ष शबनम आदिल एड तथा नीलम चौरसिया, उत्तर के नेतृत्व में थाली बजा कर मंहगाई पर धरना प्रर्दशन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल , दक्षिण , के अध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित, उत्तर अध्यक्ष, नौशाद आलम,और साथ में सारे फ्रंटल यूथ कांग्रेस , व्यापार, मण्डल साथ में समिल रहे सैफी ख़ान रोमा सिंह, हसीना बेगम, किरन गुप्ता दिनेश महाराज, स्वाति वर्मा मेहपार बेगम , पूनम सचान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply