कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में सरोजिनी नायडू के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला घेरा कार्यक्रम का आयोजन नोहरा गॉव सुजातगंज में किया गया । आरोप लगाते होगी सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि महिलाओं की भाजपा सरकार में बड़ी दुर्दशा हुई है। आगे कहां की महिलाओं के साथ अपराध, बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है । महिला स्वास्थ सेवाओं में कमी की वजह से प्रसति सेवाओं में कमी और पोषण की समस्या पैदा हुई है । शिक्षिका आशा आंगनवाडी और अन्य नौकरियों में वेतन विसंगति के साथ गरीब निराश्रित महिलाओं के पेंशन की समस्या है । बैंकों में घटती ब्याज दर से घरेलू बचत को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है । महिलाओं की घरेलू अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है । शिक्षा और राजनीति में महिलाओं की उपेक्षा चिंताजनक हैं । वही अखिलेश सरकार में महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन 181 महिला पावन और 1090 की व्यवस्था की गई थी । हेल्पलाइन 181 से प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने की सुविधा थी । जबकि 1090 सेवा महिलाओं से संबंधित अपराध नियंत्रण में सहायक थी । अखिलेश सरकार में नारी को सम्मान मिलता था । लेकिन आज भाजपा जो दावा करती थी नारी के सम्मान में भाजपा मैदान में वह भाजपा मैदान छोड़कर भाग गई है । आज नारी की हालत बद से बदतर हो रही है गुंडों का खुला साम्राज्य है । आई दिन समाचार पत्रों की माध्यम से सामने आता है कि किस तरह से नारी की इज्जत को तार तार दबंगों ने किया है । राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने संकल्प लिया है कि नारी को अपना सम्मान बचाना है तो अखिलेश सरकार को फिर से उत्तर प्रदेश में लाना है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह मानू ,एजाज शाह, सिंपल सिंह, मुमताज मंसूरी, फैज इकबाल अहमद, ऋषि पाल, गौरव, राज, हसीन फातमा, हुस्ना, शिव कांति देवी, डिंपल सिंह, रहमान , सोनू, शकील, इनायत उल्ला खान लल्लू, रफीक अंसारी रईस आलम आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply