कानपुर । महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने मलिन बस्तियों में जाकर महिलाओं के हाल-चाल लिए एवं गरीबों में सामग्री वितरण की महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में लगातार 5 दिनों तक महिलाओं के लिए सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं । साप्ताहिक प्रोग्राम निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया, जूही टायर मंडी स्लम एरिया में जरूरतमंद महिलाओं को बाटा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया महिलाओं का हाल जाना एवं उनकी समस्याएं सुनी समाजवादी पार्टी महिला सभा ने कहा कि सदैव महिलाओं के लिए उनके हित के लिए लड़ाई में साथ दूंगी ।
इस अवसर पर सपा महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फौजिया उस्मानी, इशरत भाई, अबरार भाई, शानू आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply