
कानपुर । 13 अप्रैल 2022, कानपुर, जहां देश के पी.एम. मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी जी महिला सशक्तिकरण के हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं जिससे कि किसी भी महिला, बेटियों को कोई भी परेशानी या उत्पीड़न न झेलना पड़े लेकिन ईन सब प्रयासों को ताक पर रखकर कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी महिला प्रताड़ना का शिकार हो रहीं हैं ।
आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित चंदीपुरवा नौबस्ता निवासिनी पूनम सिंह पत्नी अमर सिंह सेंगर ने बताया कि उनके विवाह के कुछ समय बाद ही उनके पति व ससुराल वाले अनैतिक कार्यो के लिए मजबूर करने लगे थे जिसका विरोध पीड़िता करती रहीं और असहनीय होने पर काफी समय से अपने मायके में रह रही है ।
मायके पक्ष ने कई बार पूनम सिंह के पति व ससुराल वालों को समझाया कि घर व समाज की मान मर्यादा को बचाए रक्खें और बहू को बेटी समझ खुशी खुशी जीवन व्यतीत करे परंतु मायके पक्ष को मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया गया जिसके पश्चात पीड़िता ने न्यायालय में घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था जिसपर न्यायालय ने 2017 मे पीड़िता को मासिक भत्ता देने का आदेश दिया था जिसे पति व ससुराल वालों ने नहीं दिया. जब पुनः न्यायालय में गुहार लगाई तो अपर महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने आदेश जारी किया, परंतु ससुराल वालों ने थाना नौबस्ता पुलिस को अपने झूठ मे शामिल करते हुए उल्टा पीड़िता को ही प्रताड़ित करने लगे और उसकी नाबालिग बेटी को भी अनैतिक कार्यो के लिए दबाव बना रहे हैं ।
पीड़िता पूनम सिंह ने मीडिया के माध्यम से न्याय माँगा है और अब न्याय ना मिलने की दशा में पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसके जिम्मेदार पति, ससुराल वाले व थाना नौबस्ता होगा ।
Leave a Reply