दानिश खान
कानपुर । A2Z ब्रांड कम्युनिकेशन ग्रुप, मिडास परिवार, मास्टर बेकिंग एवं कुकिंग क्लासेज द्वारा किंग एंड क्वीन ऑफ़ CUISINE सीजन-03 कानपुर चैप्टर का फाइनल चाय सुट्टा बार, साकेत नगर कानपुर मे किया गया । आयोजक मंडल अखिल खरे, मिडास परिवार के चेयरमैन उपेन्द्र मिश्रा, निशा अग्रवाल, मोना चावला ने बताया की यह आयोजन महिला शशक्तिकरण के उद्देश्य से किया गया, जिससे महिलाओ में अपनी कुकिंग स्किल द्वारा आमदनी के विकल्प जान सके ।
आयोजक मंडल ने बताया की स्वर्गीय श्री रमेश कोटवानी एवं स्वर्गीय श्री सुबोध माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित इस इवेंट में विजेता शालिनी, उपविजेता प्रथम ग्रन्थ, उपविजेता द्वितीय वैष्णवी रही ! विजेताओं को गिफ्ट हैंपर्स एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान्नित किया गया, विजेताओं के अलावा बेस्ट स्वाद, बेस्ट प्रस्तुति, बेस्ट कॉन्फिडेंस का भी सम्मान किया गया ।
इस इवेंट की मेंटर शेफ कविता सिंह, जज मंडल में शेफ रजनी विज, शेफ मनीष राज रहे ।
इस इवेंट में कुल 20 प्रतिभागी शामिल हुए, इवेंट में विशिष्ट रूप से सीजन 01 की जज शेफ सुनीता श्रीवास्तव, सीजन 02 की विजेता नीलम शर्मा, सीजन 03 लखनऊ चैप्टर की विजेता फरहीन , आगरा चैप्टर की विजेता अंजलि की विशेष उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन हुआ ।
इवेंट में मोना चावला, मोना भटिआ, अंजू भाटिया, प्रभा पांडेय, स्वीटी जैन, गुंजन चड्ढा, पूनम ओझा जैसी कुकिंग अकादमी की नामी हस्तिया शामिल हुई ।
इवेंट में सिंगर अर्चना पांडेय, आशीष पांडेय, चाँद सक्सेना, आरव सक्सेना, भोजपुरी संगीत लेखक सत्येंद्र अंदाज, नीतेन्दर भाई जी, अपर्णा जैन, दिवाकर प्रजापति, संध्या प्रजापति, सुशिल दीक्षित, उरविल कटियार, आशा कटियार, प्रतीक मिश्रा, शिवम गौर, अनु गोयल, राजेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।
इवेंट को विस्तार रूप देने में इवेंट की एंकर सोनल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।
Leave a Reply