● होंगे नियम सख्ती से लागू
शावेज़ आलम✍✍
● सोशल डिस्टेंस मास्क के साथ ही मिलेगा प्रवेश
● सेनेटाईज के साथ इन्फ्रारेड थर्मामीटर से चेकिंग अनिवार्य-
आर.के.चतुर्वेदी
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । प्रदेश सरकार के आदेश के उपरांत .ड़ी आई जी अनन्त देव के निर्देशन मे कानपुर के समस्त मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च. तथा होटल रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस माल्स खोलने से पूर्व क्षेत्राधिकारी कैंट कानपुर नगर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों व एल आई यू अफसरों के साथ सोशल डिस्टेंस के साथ आवश्यक गोष्ठी आहूत की । बैठक मे क्षेत्राधिकारी कैंट ने सख्त लहजे मे कहा कोरोना आपदा हमें फैलने से रोकना है इसलिए सोशल डिस्टेंस व सतर्कता जरूरी है जिसे आप को हर हाल मे पालन कराना होगा ।
अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित ने कहा कई एरिया मे पुलिस की गाड़ी के निकल जाने के बाद लोग फिर सड़क पर इकठ्ठा हो जाते इसके लिए विशेष जागरूकता जरूरी ।
सभी इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज ने संपूर्ण लाक डाउन खुलने के बाद की स्तिथि पर अपने आचार विचार साझा किए । इस मौके पर मुख्य रूप से इंस्पेक्टर आदेश चन्द्र दधीबल तिवारी,आर के गुप्ता,संजीव दीक्षित,मकबूल अहमद,प्रदीप मिश्रा,अतिन त्रिपाठी,राजकुमार रावत,विजय कुमार शुक्ला, अनिल कुमार त्रिपाठी,बी पी रस्तोगी आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply