कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कल्याणपुर स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय के सामने जीटी रोड में मानवता का संदूक का प्रारंभ किया गया । इस संदूक के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया कि वहां पर गरीब बेसहारा लोगों को वस्त्र आदि वितरित किए गए तथा लोगों और व्यापारी भाइयों महिलाओं से यह अपील की गई कि आप लोगों के घरों में जो आपकी जरूरत का सामान नहीं है उसे आप इस मानवता की संदूक के कार्यालय में दे जाइए और हमारे इस मानवता की संदूक के माध्यम से जरूरतमंदों को उनके स्थान पर उनकी बस्तियों में जा जाकर वह सामान वितरित किया जाएगा । तथा जिस किसी को आवश्यकता है तो 24 घंटे कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में मानवता का संदूक के माध्यम से उनकी सेवा की जाती रहेगी उनको हर प्रकार की जरूरत जो दैनिक जरूरतें हैं उनका सामान प्राप्त होता रहेगा । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम सभी व्यापारी भाइयों एवं आम नागरिकों से अपील करते हैं कि आप अपनी जरूरत की वस्तुएं जो आपके लिए निस प्रयोजन गई हैं उनको इस कार्यालय में पहुंचाकर लोगों की मदद करने का कार्य करें । यह मानवता पूर्ण कार्य होगा इससे हम गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर सकेंगे हम उन बच्चों को अच्छे वस्त्र पहना सकेंगे । जो कभी उन वस्तुओं के विषय में वह सोच भी नहीं पाए होंगे और हर गरीब बच्चे के चेहरे में खुशी दिखेगी जिसका कहीं ना कहीं लाभ आपको ऊपर वाला देगा आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों के खिलौने जूते घर की जो आपकी जरूरत ही नहीं रह गई है वह क्राकरी बर्तन इत्यादि जो भी सामान है उसे पहुंचा कर आप गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं उनके मददगार बन सकते हैं । कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता ने जिन लोगों ने आज वस्त्र आदि जरूरत के संदूक को भेंट किए उनका स्वागत किया उनका सम्मान किया तथा महिलाओं के द्वारा गरीब बच्चों तथा व्यक्तियों को वस्त्र आदि बांटे गए । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश दुबे नीरज सिंह राजावत राजू द्विवेदी आलोक मिश्रा पृथ्वी तिवारी मुरारी तिवारी उत्कर्ष गुप्ता जागृत मिश्रा प्रशांत मौर्य मनोज कलवानी लकी वर्मा विमला कॉल सुमन सिंह अम्बुज मिश्रा प्रभा सिंह रेनू कटियार पूजा राजपूत रामा दुबे अपर्णा तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply