
कानपुर । दिनांक 30 जनवरी 2022 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे मानव एकता एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा सामूहिक विवाह समारोह स्थान नानाराव पेशवा स्मारक पार्क बिठूर प्रांगण मे संपन्न हुआ । सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह मे सभी 75 जोडो ने कन्या भ्रूण हत्या और नशा मुकि्त का संकल्प लिया जिसमे दूल्हे जीपो पर बैठ कर व बराती बैंड बाजो के साथ नानाराव पेशवा स्मारक पार्क पहुचे द्वार चार के बाद जयमाल की रसम हुई इसके बाद दूल्हा दुल्हन को मण्डप मे ले जाया गया । कन्यादान व फेरो की रसमे कराई गयी विवाह समारोह मे कन्या भोज का भी आयोजन किया गया अध्यक्ष एल० पी० सिंह ने कहा कि संस्था ने कन्याओ के निशुल्क विवाह का बीड़ा उठाया है संस्था आगे भी इसी तरह कन्याओ का विवाह करायेगी । सामूहिक विवाह समारोह मे 75 जोडो का विवाह संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह समारोह मे प्रदेश के कई सम्मानीय लोगो ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया यहा पर उल्लेखनीय है की विगत दशको ने कई सामाजिक बुराईयो जैसे दिखावे की प्रतिस्पर्धा दहेज एवं अत्यधिक फिजूल खर्चो को बढावा जो कि वर्तमान के सभ्य एवं शिक्षित समाज में अवांछनीय है ।
उ०प्र० विभिन्न जिलों से युवक-युवती अपने माता पिता सहित भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से वर-वधू को आर्शीवाद देने आये सभी सम्मानित अतिथियों ने सभी जोडों को आर्शीवाद दिया । उस समय बिना मां बाप की बेटी भावुक होकर रोने लगी तो संस्था के सभी लोगो ने यह कमी दूर कर परिवार के होने का आश्वासन दिया और संस्था के अध्यक्ष ए०ल०पी० सिहं जी एवं संस्था के सदस्यो ने अपनी बहन बनाकर खुशी-खुशी विदा किया।
एल०पी०सिहं (राष्टीय अध्यक्ष)हिमांशु सिंह राठौर (प्रदेश अध्यक्ष)गुड्डू विश्वकर्मा (राष्टीय प्रभारी) राम आधार राय (प्रवक्ता) ओम प्रकाश सविता (प्रदेश महामंत्री) अनवर अशरफ (मीडिया प्रभारी) श्याम शुक्ला (सह प्रदेश प्रभारी) आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply