कानपुर । 27 जनवरी कानपुर नगर में शीतलहर से आम जनमानस परेशान है पारा लगातार गिरता जा रहा है सबसे ज़्यादा परेशान गरीब-मज़दूर है ठंड से राहत देने के मकसद से मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने अपने तीसरा चाय वितरण का कैम्प मोहम्मद अली पार्क के पास चमनगंज में लगाकर गरीब-मज़दूर, राहगिरों, बच्चों को चाय-बिस्कुट वितरण किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की ठंड से राहत देने की मानवता की छोटी सी कोशिश है मानव सेवा कर शांति मिलती है। ठंड की सबसे अधिक मार गरीबों, मज़दूरों पर ही पड़ती है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप मण्डलायुक्त से नगर निगम पर लगाम कसने व हर चौराहो पर आलाव जलाने व रैन बसेरों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करता है। चाय वितरण कैम्प में गरीबों-मज़दूरो-राहगिरों, बच्चों को चाय बिस्कुट वितरण सांय तक जारी रहा ।
चाय वितरण में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, एजाज़ रशीद, हाफिज़ नज़ीर, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ रेहान, महबूब आलम, हाफिज़ अहद, हाफिज़ इसरार, हाफिज़ शादाब आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply