कानपुर । शहर में शनिवार दोपहर बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कानपुर के थाना चकेरी चौकी जाजमऊ क्षेत्र के जे के कालोनी के पास सूत्रों के अनुसार 2 बाइक पर चार अज्ञात हमलावरों ने बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर पर ताबड़तोड़ गोलियां उस समय बरसाईं जब वो अपनी इनोवा गाड़ी से नीचे उतरे थे । दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा चकेरी क्षेत्र जिससे इलाके में हड़कंप मच गया ।
गंभीर हालत में बसपा नेता पिंटू सेंगर को इलाज के लिए रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । घटना स्थल पर 32 बोर के 5,6 खोखे पुलिस को मिले हैं । आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में हत्यारों को खंगाला जा रहा है । नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर बसपा से राजनीति करते थे । वो सन 2010 में जब चर्चा में आये थे जब उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को उन के जन्म दिन पर चांद पर ज़मीन देने की बात कही थी । किरकिरी होने के बाद मायावती ने इन को पार्टी से निष्काषित कर दिया था । पिंटू प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे विवादित ज़मीनों को लेने में भी इन का नाम चर्चा में रहता था । सूत्रों की माने तो हत्या का कारण भी विवादित ज़मीन है तथा आज समझौते की मीटिंग होनी थी ।
परिवार वालो ने समाचार लिखने तक कोई प्रार्थना पत्र पुलिस को नही दिया था ।
Leave a Reply