कानपुर । कोविड-19 की महामारी बदलते मौसम के हालातों को देखते हुए फिर से तेजी पकड़ रहा है । इस हमारी से कैसे बचा जाए, लोगों को कैसे बचाया जाए इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष आशु खान के नेतृत्व में मास्क व सेनेटाइजर वितरण परेड स्थित चौराहे पर कैंप लगाकर वितरण किया गया । पूर्व उपाध्यक्ष आशु खान ने बताया कि मौसम की बदलती हुई करवट से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कोविड-19 से बचाओ बहुत जरूरी है मार्क्स वितरण कर जनता से अपील की मार्क्स एवं सेंटर का प्रयोग करें जिससे कि आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे । मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विधायक ने बताया कि आज बस्तियों में जाकर बड़ों को जागरूक करके और बच्चों को मास्क देकर उन्हें हर समय इनके उपयोग के बारे में जागरूक किया जब तक यह महामारी है । हर व्यक्ति को इसका पालन करना चाहिए संजय सिंह ने कहा कि हम समाजवादी हमेशा से जनता के लिए कुछ न कुछ करते आये है । आज इस महामारी को देखते हुए सभी को मास्क लगाने के लिए जागरूक करेगे और उन्हें मास्क के बारे में बताऐंगे इन सब का पालन करना होगा । वह अपने-अपने घरों में अपने आसपास के पुरुषों को बच्चों को बिना मास्क के घरों से निकलने न दे जब तक वह इस का पालन नहीं करते हैं । तब तक इस बीमारी को हम लोंग हरा नही सकते । कार्यक्रम में,प्रदीप यादव संतोष यादव,मिंटू यादव,मो० अकरम,गोलू खन्ना,अदानन खान,राघवेंद्र खन्ना,हिमांशु सिंह, शिखर सिंह आदि लोंग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply