कानपुर 13 मई लाकडाउन में सब कुछ बंद होने से लोगो के पास जो जमा पैसा था वह भी खत्म होने लगा लाकडाउन लगाने के समय हमारे देश के प्रधानमंत्री ने लोगो को होने वाली परेशानियों के अहसास को देखते हुए प्रदेशों की सरकारों से आवाम को राहत देने की बात कही थी प्रदेश सरकार की राहत देने के बात बिजली विभाग नही सुन रहा इसी को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें कानपुर केस्को ने राहत देने के नाम पर घरेलू बिजली की दर 11 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से भेजकर आवाम का मज़ाक उड़ाया है केस्को की लापरवाही पर उस पर कड़ी कार्यवाही व मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक घरेलू बिजली की दर को 3 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से करने की घोषणा करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की व ईमेल-ट्विटर के माध्यम से पत्र भेजा ।
वक्ताओं ने कहा कि लाकडाउन मे लोगो के पास खाने पीने की चीज़े पूरी तरह पहुंच नही पा रही है केस्को ने अप्रैल 2020 का बिल 11 रु० यूनिट के हिसाब से मोबाइलों पर भेज दिया। कानपुर नगर में हाटस्पाट क्षेत्र के लोग तो अपनी शिकायत करने के लिए कही जा भी नही सकते वह अपने घरों में बंद लाकडाउन का पालन कर रहे है लेकिन बिल तो उन्हे 2-3 माह के बाद जमा करना ही पड़ेगा ।
श्री डेविड ने कहा कि केस्को ने यह कोई पहली बार नही किया बार-बार वह इसी तरह की गल्तियां दोहरा कर जनता को परेशान करता है उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर थक जाते है अधिकारी के पास यही जवाब अगले बिल मे सही हो जाएंगा वही कार्य दलालों के माध्यम से 2-3 दिन में आसानी से हो जाता है जब पैसा ही देना है तो अधिकारियों को कुर्सी से हटा दलालों को बैठा दे कुर्सी पर केस्को की लापरवाही कानपुर की आवाम को डिप्रेशन में डाल रही है। प्रदेश की जनता भी बिजली की दरो में कमी करने के फैसलो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ आशा भरी नज़रो से देख रही है ।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में केस्को के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही कर अधिक यूनिट की दर से दिये गये बिलों को वापस करने के निर्देश देने, मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक घरेलू बिजली की दर को 3 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से करने की घोषणा करने की मांग प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से की व पत्र ईमेल-ट्विटर के माध्यम भेजा ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड,परवेज़ सिद्दीकी,मोहम्मद हफीज़,हाजी गौस रब्बानी,परवेज़ आलम वारसी,मोहम्मद आसिफ खान,अफज़ाल अहमद,नईमुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply