कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता कैंट,ओमपुरवा,पनचक्की चौराहे पर आज 600 पैकेट भोजन वितिरित किया । अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों, सफाई,कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । आज मदद का 22 वां दिन था । पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं । अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । कानपुर में आज से कोरोना टेस्टिंग शुरू हो रही है जिसके लिए अभिमन्यु ने हर्ष जताया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यह बेहद दुखद है की योगी सरकार ज़मीनी मदद से ज़्यादा समाजवादियों पर मुकदमे लगवाने पर ध्यान दे रही है । यह वक़्त राजनीति का नहीं जनता की सेवा का है । लोग भूख से परेशान हैं और सरकार की वितरण प्रणाली पूर्ण तरह से फेल है । डॉक्टर, पुलिस,सफाई कर्मी के अलावा सरकार के अधिकारी जनता की तकलीफों के प्रति संवेदनहीन हैं । अधिकारियों के फोन नहीं उठ रहे जनता परेशान है ।
Leave a Reply