कानपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर नगर आगमन पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्रसभा सिराज हुसैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की लेकिन छात्रों व अविभावको की आवाज़ को उठाते हुए निर्णय लिया कि योगी से मिल कर स्कूल फीस करने व सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात को रखेंगे पर प्रशासन ने रात 10 बजे से ही मेरे घर और मेरे गेस्ट हाउस में पुलिस लगा दी और आज ज्ञापन देने जाने से रोक लिया । जब स्कूल बंद हैं तो पूरी फीस क्यों ली जा रही हैं क्या स्कूल का बिजली का बिल पूरा आता हैं नही आता क्योंकि कॉन्वेंट स्कूल में हर क्लास में ऐसी लगा है जो अब नही चलता । प्रदेश में कोरोना काल में बहुत से छोटे दुकानदार छोटे व्यापारी और रोजमर्रा के कमाने खाने वालों के कारोबार में बहुत असर हुआ और उनकी आमदनी कम हो गयी जिससे वो अपने बच्चो की स्कूल की फीस भी नही जमा कर पा रहे और स्कूल वाले भी पूरी फीस वसूल कर रहे हैं जबकि कोरोना काल से अब तक सारे स्कूल बंद हैं उसके बाद भी स्कूल पूरी फीस ले रहे हैं जबकि बच्चों के स्कूल न जाने से स्कूल के बहुत से खर्चे कम हो जाते है जैसे बिजली के बिल, स्पोर्ट से संबंधित खर्चे, स्कूल बस और वैन आदि खर्चे कम होना चाहये । स्कूल वालो को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश देने की कृपा करे जिससे आम आदमी अपने बच्चो को पड़ा सके जब बच्चे स्कूल नही जाते तो स्पोर्ट भी नही होते तो क्यों स्पोर्ट फीस क्यों मेंटिनेंस फीस क्यों वैन और स्कूल बस की फीस सिर्फ ट्यूशन फीस लेना चाहिए स्कूल वालो को इसी मांग को लेकर आज कानपुर आये मुख्यमंत्री जी के पास ज्ञापन देने जा रहे थे रास्ते मे ही घर के पास रोक लिया । छात्र सभा के ने कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की! नो स्कूल, नो पीस कहकर ज्ञापन बजरिया इंस्पेक्टर को दिया गया ।
ज्ञापन के दौरान काशिफ नक्वी, फरहान लारी मोहम्मद अहमद गुड्डू , नसीम भाई ,जावेद पटेल आदि लोग रहे ।
Leave a Reply