कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, सहायक उपायुक्त उद्योग,एस0पी0यादव तथा एलडीए की उपस्थिति में लोन मेले का आयोजन किया गया । जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रामू जयसवाल जिनको रेडीमेड गारमेंट उद्योग परियोजना के लिए 10 लाख रुपये ऋण का चेक दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अभिनेन्द्र पाल को वॉशिंग पाउडर उद्योग के लिए 8 लाख रुपये का चेक, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत संजय कुमार जैन को होजरी गुड्स के लिए 25 लाख रुपये की चेक,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत नावेली अली को रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 2 लाख रुपये का चेक, तथा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बसन्त लाल साहू को रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 5 लाख रुपये का चेक तथा विप्लव गुप्ता को मेडिकल स्टोर हेतु 3 लाख रुपये की चेक वितरित किया।जनपद कानपुर नगर में प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 26 लाभार्थियों को 423 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए एवं 6 लाभार्थियों के पक्ष में 86.70 लाख के ऋण वितरित किये । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 16 लाभार्थियों के पक्ष में 248 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत एवं 3 लाभार्थियों के पक्ष में 43 लाख रुपये के ऋण वितरित कराये गये। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 8 लाभार्थियों के पक्ष में 17 लाख के ऋण स्वीकृत एवं 2 लाभार्थियों के पक्ष में 20 लाख रुपये के ऋण वितरित कराये गये। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत11101 लाभार्थियों के पक्ष में 139.32 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गये । आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के पक्ष में 15941लाभार्थियों के पक्ष में 63243 रुपए का ऋण स्वीकृत तथा 7757 लाभार्थियों 25397 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया ।
Leave a Reply