कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज उर्सला अस्पताल के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना । उन्होंने यहां भर्ती मरीज कन्नौज निवासी हसीम बेगम से वार्ता की जिन्होंने बताया कि अब वह पहले से बेहतर है, जिलाधिकारी ने हसीम बेगम से पूछा कि डॉक्टर आते है की नही उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर आते है इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि डॉ0 पी0 सी0 दुबे राउण्ड लेते है सीएमएस ने बताया कि एक सप्ताह पहले हसीम बेगम भर्ती हुई थी इनको बुखार था इनका डेंगू निगेटिव आया था अब इनकी स्थिति बेहतर है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जितने भी मरीज भर्ती है उनके प्लेटलेट्स 20 हजार से अधिक है ।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार प्लेटलेट्स चढ़ाई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन मरीजों को बुखार आ रहा है उन सभी भर्ती मरीजों की डेंगू की जांच अवश्य करायी जाए , उन्होंने कहा कि सभी भर्ती मरीजों का समुचित ईलाज हो यह प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यहां भर्ती मरीज श्री रमेश निगम निवासी यशोदा नगर से भी वार्ता की उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें 10 से 12 दिन से बुखार आ रहा है। इनके विषय मे उन्होंने उपस्थित डॉक्टर से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि इनकी प्लेटलेट्स 30 हजार है इनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों के बेड पर मरीज के बुखार का टम्प्रेचर अवश्य लिखा जाये और लगातार उसकी मॉनेटरिंग भी की जाती रहे। यहां पर कुरसौली ग्राम के 2 मरीज भर्ती है जिनकी स्थिति के विषय मे उन्होंने जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति बेहतर है ।
Leave a Reply