कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार के द्वारा उपनिदेशक समाज कल्याण कार्यालय प्रथम तल, निकट गुरुदेव पैलेस पुलिस चौकी का निरीक्षण किया । कार्यालय में अभ्युदय योजना से संबंधित नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया जाना है जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उप निदेशक समाज कल्याण महिमा मिश्रा को निर्देशित किया की अभ्युदय योजना से संबंधित बोर्ड मुख्य मार्ग पर लगाने के निर्देश दिए तथा उस पर एक एरो भी बना हो,जिससे इच्छुक व्यक्ति कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकें । कुछ स्टाफ को भी बैठाने की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देश दिये जो आने वाले लोगो की समस्याओं का निराकरण और मार्गदर्शन कर सके । जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास को आवश्यक सहयोग किए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।
Leave a Reply