कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं KHIMS Multispeciality अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनाँक 25 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया गया है | यह शिविर KHIMS अस्पताल में बड़ा चौराहा Z SQUARE Mall के बगल में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के सामने में किया गया है इस चिकित्सा शिविर मे हृदय रोग, साँस रोग, बाल रोग, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, गुर्दा रोग, पेट रोग, समान्य रोग, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी! शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी. जी. की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होंगी। अन्य जांचों जैसे सी. टी. स्कैन, अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे, ईको, टी. एम. टी. एवं अन्य जांचों पर 25% की छूट दी जाएगी! इस अस्पताल में दिल की बीमारी के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था है जिसमें 2D ईको, टी. एम.टी. Angiography, Angioplasty तथा हार्ट से संबंधित अन्य रोगों का इलाज सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा किया जाता है अस्पताल में भर्ती, इमरजेंसी फार्मेसी, एक्स-रे, सी.टी. स्कैन, एम्बुलेंस ऑपरेशन की सुविधा 24×7 उपलब्ध है मरीजों की देखभाल अनुभवी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा की जाती है इस अस्पताल मे आई. सी. यू, एन.आई.सी.यू. पी.आई.सी.यू. के अलावा अति गम्भीर दिल के मरीजों के लिए अलग से कार्डिएक केयर यूनिट है जहाँ पर केवल दिल रोग से संबंधित मरीज भर्ती किए जाते हैं! कैम्प में आए मरीजों द्वारा अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने पर 15% की छूट दी जाएगी | कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद मरीजों को सीने में दर्द, साँस की तकलीफ, पेट दस्त की शिकायत हो जाती है । इन मरीजों के इलाज की व्यवस्था भी इस कैंप में की गयी है ऐसे मरीजों की निशुल्क इलाज की व्यवस्था इस कैंप में की जाएगी | शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा जैसे मास्क पहनना डिस्टैन्सिंग, हैंड वाश सुविधा इत्यादि ।
Leave a Reply