कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे कशफी,बिरहाना रोड से मुल्क से मोहब्बत भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के दरबार अजमेर शरीफ मे सर्वधर्म चादर भेजी व दुआ की । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड खानकाह मे रखी चादर को बाहर लाये जिसका गरीब नवाज़ के चाहने वाले इंतज़ार कर रहे थे । चादर आते ही ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगा आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह में फैल गयी । गरीब नवाज़ के दरबार मे लगभग 37 वर्षों से लगातार मुल्क मे अमन भाईचारे की चादर भेजी जा रही है । दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल आज जो मोहम्मदी यूथ ग्रुप की चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी । गणेश शंकर विद्यार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी कानपुर से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है ।
चादर व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अबुल हाशिम कशफी, मोहम्मद अतीक, अली हम्माद, फैज़ मोहम्मद, ज़फर आदिल, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply