कानपुर । आज जामिया रियाजुल बनात बाबू पुरवा की आलिमा रुखसार अमजदी व मोहतरमा तहसीन अज़हरी के नेतृत्व मे ख़्वातीन इस्लाम ने हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नरसिंभानन्द सरस्वती के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही करने की मांग की। आलिमा रुखसार ने कहा कि हम अपने नबी से अपनी जान से ज़्यादा मोब्बत करते हैं उनकी शान में एक हर्फ़ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।इसलिए सरकार इस पर सख्त से सख्त करवाई करे ताकि देश का अमन व चैन बरक़रार रहे। अगर इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तो हम ख़्वातीन इस्लाम क़ानून के दायरे में रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे और हर क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे ।
जामिया की मोहतरमा आलिमा महमूदा अजहरी ने बताया कि यति नरसिम्हानन्द सरस्वती पिछले कई सालों से पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में आपत्ती जनक बातें कर रहें हैं। और इन दिनों वो रोज़ कभी इस्लाम पर तो कभी मुसलमानों पर और कभी हमारे पैगम्बर पर गलत बयान दे रहे हैं जिससे पूरे मुस्लिम समाज मे रोष है। ज्ञात रहे कि नरसिम्हानन्द सरस्वती पे इससे पहले भी कई FIR हो चुकी है। मगर वो समाज में द्वेष फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे है, इसलिए हम सभी ख़्वातीन की तरफ से अपील करते हैं कि सरकार ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त करवाई करे ताकि देश के अमन ओ अमान में खलल न आए । खुसूसी तौर से आलिमा बुशरा रियाज़, आलिमा इमराना, आलिमा सकीना, आलिमा गुलफ्सा, आलिमा फरहीन, अलीमा सना, हुस्ना रजवी, सफिया, उमरा अंजुम आदि मौजूद रही ।
Leave a Reply