कानपुर । लगतार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृध्दि से आक्रोशित समाजवादियों ने जाजमऊ में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को श्रद्धांजलि देकर भाजपा सरकार में मिली कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध जताया । समाजवादियों ने व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को माला,अगरबत्ती,आदि चढ़ाकर कहा कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल और गैस भी इतना महंगी हो जाएगी तो फिर दोपहिया वाहन और गैस की क्या ज़रूरत रह जाएगी ।
इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है । समाजवादियों ने श्रद्धाजंलि देकर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,गैस मूल्यवृद्धि वापस लो,महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस विरोध के माध्यम से भाजपा सरकार की संवेदनहीनता व विफलता को उजागर कर रहे हैं और सरकार के कानों तक आवाज़ पहुंचा रहे हैं कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है । वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता शुभ गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में आज एक तरफ जहां व्यापारी, दुकानदार,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर साबित कर रही है कि उसको जनता की आम ज़रूरतों से कोई लेना देना नहीं है । जब अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम पहुंच गई हैं तब भी मोदी सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता को कीमतों में कोई राहत नहीं दी है । हमसब की मांग है की केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेकर तत्काल अपने वन नेशन वन टैक्स के वादे अनुसार पेट्रोल डीजल गैस को जीएसटी में लाकर अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही पेट्रोल डीजल गैस बेचे । मुख्य रूप से राजन कनौजिया, डॉ अरुण सविता,अनिल सिंह, राकेश बी डी सी, फरहान अहमद,राजीव सिंह,सुरेश निषाद आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply