मुसद्दीक़ शौकत
मूवी रेटिंग-⭐⭐⭐⭐1/2
मूवी -अवेंजर्स एन्डगेम
कास्ट -रोबर्ट डौनी जूनियर,क्रिस इवान्स,क्रिस हेम्सवर्थ,स्कारलेट जॉनसन,जेरेमी रेनर, डॉन चैदले,कैरेन गिलेन,पॉल रूढ़,ब्री लार्सन आदि ।
डायरेक्टर-जो रूसो &अन्थोनी रूसो
स्टोरी राइटर-क्रिस्टोफर मार्कस ,स्टीवन मैकफ़ीली
11 साल में 22 फिल्मे और 20-25 सुपरहीरोज़ दिखाके मार्वल ने अपने सिनेमेटिक यूनिवर्स का अलग ही इतिहास रच दिया है।मार्वल की सारी मूवीज एक दूसरे से जुड़ी होती है और यही मार्वल की खासियत है ।अवेंजर्स एन्डगेम कुछ सुपरहीरोज़ का आखिरी अध्याय है।इसके बाद शायद ही वे किसी मूवी में दिखे ।अवेंजर्स एन्डगेम की कहानी भी वही से शुरू होती है जहां से इनफिनिटी वॉर खत्म होती है ।अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में पहली बार सारे सुपरहीरोज़ एकसाथ आये और ज़्यादातर सुपरहीरोज़ थानोस की चुटकी से धूल बनके विदा हो गए जैसे – स्पाइडर मैन ,ब्लैक पैंथर,डॉ स्ट्रेंज,स्टार लार्ड,ग्रूत, बकी, फैलकन,मैंटिस, आदि ।लेकिन कुछ हीरोज इस युद्ध मे गायब थे जैसे ऑइंटमेंट , कैप्टेन मार्वल आदि जो हमे इंफिनिटी वॉर के बाद ऑइंटमेंट एंड द वास्प और कैप्टेन मार्वल मूवी में दिखे।थानोस अपने मकसद में कामयाब हो गया और उसने आधी दुनिया को मिटा दिया ।लेकिन बचे हुए सुपरहीरोज़ को अपने दोस्तों को खोने का गहरा सदमा लगा और उन्होंने ये फैसला किया कि उनके पास एक आखिरी मौका है अपने दोस्तों को वापस लाने का ।तभी यह सब एक होते है । आयरनमैन (रोबर्ट डौनी जूनियर),कैप्टेन अमेरिका(क्रिस इवान्स),थॉर(क्रिस हेम्सवर्थ),ब्लैक विडो(स्कारलेट जॉनसन),हौकेए(जेरेमी रेनर),राकेट,वॉर मशीन(डॉन चैदले),नेबुला(कैरेन गिलेन),ऑइंटमेंट(पॉल रूढ़)और मार्वल की सबसे शक्तिशाली सुपरहीरो कैप्टेन मार्वल (ब्री लार्सन) निकलते है अपने आखिरी मौके में मिशन पर और थानोस से फाइनल मुकाबले के लिए जिसे दर्शक एक साल से देखने को बेताब थे।इससे ज़्यादा कहानी बताना एक स्पॉइलर होगा। तारीफ करनी पड़ेगी जो और अन्थोनी रुस्सो की जिन्होंने 3 घंटे में मार्वल फैन्स को ऐसी मूवी दिखा दी जो अकल्पनीय थी। सारे एक्टर्स ने धमाकेदार पर्फोमेंस दी । विलीन के लिहाज से जोश बरोलीन ने बढ़िया किया । और मार्वल के बॉस केविन फैजी को भी मानना पड़ेगा जिन्होंने 3 घण्टे नही पूरे 11 साल तक फैंस को ऐसी सुपरहीरोज़ मूवीज दिखाई। अवेंजर्स एन्डगेम भी इंफिनिटी वॉर की तरह भावुक करदेने वाली संवेदनशील मूवी है।बस फर्क सिर्फ इतना है कि इंफिनिटी वॉर में जो हीरोज मरे वो वापस आगये लेकिन जो एन्डगेम में मरे वो हमेशा के लिए विदा हो जाएंगे।ज़ाहिर है जिन किरदारों के साथ करोड़ो फैंस का साथ रहा उनके विदा होने का यह भावुक समय है।हॉल में बैठे सभी फैंस की आंखों में आंसू थे कुछ फूट-फूट कर रोने लगे ।इस मूवी में एक्शन ,कॉमेडी ,ट्रेजेडी और इमोशनल हर पल है।आखिर में यह मूवी सुपरहीरो फैंस के लिए एक इतिहासिक मूवी होगी
Leave a Reply