कानपुर । सपा नगर अध्यक्ष की कमान संभालते ही नवनियुक्त नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने जमीनी स्तर पर कैसे काम किया जाता है उसका उदाहरण पेश कर दिया है ।
विदित हो कि कल दबौली निवासी जय गोपाल पुरी (63) की उनके मनी फाइनेंस कंपनी के गोविंद नगर कार्यालय में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी ।
मृतक के घर इस अप्रत्याशित हमले में उनके साथ काम करने वाली उनकी महिला कर्मचारी रत्ना शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई थी । नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष ने नगर की कमान संभालने से पहले ही नगर में हुई हत्या पर रोष जताते हुए मृतक जय गोपाल पुरी के घर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दी । उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर कहा । जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है । प्रदेश में हर तरफ हत्या,लूट,बलात्कार हो रहा है । लेकिन योगी पुलिस आंख बंद किए सब देख रही है । तो योगी सरकार विपक्षी पार्टियों का दमन करने पर तुली हुई है । आज प्रदेश में सच बोलना अपराध हो गया है । अगर कोई सच की आवाज उठाता है तो योगी सरकार उस पर झूठे मुकदमे लगा कर उसको जेल भेज देती है । तो वहीं अपराधी,बलात्कारियों को प्रदेश की भाजपा सरकार संरक्षण देती ।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता में आने के लिए जनता से झूठ बोला था।उन्होंने कहा था प्रदेश भयमुक्त बनेगा लेकिन आज प्रदेश भययुक्त बना हुआ है ।
उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है।प्रदेश में पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं कारोबारी मारा जा रहा है बच्चियों,महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है । क्या यही है योगी का रामराज ? उन्होंने आगे कहा समाजवादी कार्यकर्ता प्रदेश की योगी सरकार की नाकामी जनता तक पहुंचाकर रहेगे इसके लिए योगी सरकार जितना भी सपा कार्यकर्ताओं का दमन करना चाहती है कर लें लेकिन समाजवादी के सिपाही अपना का फर्ज पूरा करते रहेंगे। नगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद इमरान,ईतू बाजपेई,सुभाष त्रिवेदी निखिल यादव,अजय यादव अज्जू, शरद पांडे श्रेष्ठ गुप्ता अमीर खान, आदि लोग रहे ।
Leave a Reply