हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का एक प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निदेशानुसार दिनांक 18अप्रैल 2020 को देवी आपदा बिजली गिरने से ग्राम पिपर गवा से राम केश यादव व छोटी पाली से राजेंद्र पासवान खेत पर गेहूं की फसल काटते समय मृत्यु हो गयी थी।प्रतिनिधि मण्डल दोनों परिवारों से मिलकर समस्याओ की जानकरी हासिल की जिसमें रामकेश यादव 40 वर्षीये भूमिधरी कृषक हैं।इनके दो छोटे पुत्र पहला 10 वर्ष दूसरा 12 वर्ष का हैं । राजेंद्र पासवान 35 वर्षीये भूमिहीन कृषक हैं।इनकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। इनके माता -पिता वृद्ध हैं । दो बहन व एक भाई की शादी नहीं हुई हैं ।राजेंद्र पासवान अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अन्य कोई सदस्य घर चलाने वाला नहीं हैं ।प्रतिनिधि मण्डल ने दोनों परिवार को सातवाना दी हैं की शीघ्र अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पास रिपोर्ट भेजकर गरीब परिवारो को मदद दिलाई जायेगी।प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव गोविन्द त्रिपाठी ए0के0सिंह, शिव कुमार प्रजापति,विवेक सविता, सुरेश कुरील,विश्वनाथ प्रजापति,नन्द किशोर,कुलदीप यादव, राज कुमार तिवारी,आकाश प्रजापति,शोभित प्रजापति,महेश अवस्थी,एवं दोनों परिवारों के लोग एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a Reply