कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कालेज, कानपुर की प्रिंसिपल के हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने व देश की एकता अखंडता को तोड़ने वाले वायरल वीडियो से मुसलमानों के साथ मुल्क की आवाम को तकलीफ हुई उनका बयान नाकाबिले बर्दाश्त है वीडियो की जाँच कराकर दोषी होने पर उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने, संवैधानिक पद से बर्खास्त करने व उनकी चिकित्सा से जुड़ी सभी डिग्रियां वापस लेनी की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व कानपुर नगर के डीआईजी अनन्त देव से की व सभी को पत्र ईमेल, ट्विटर के माध्यम से सेंड किया।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज कानपुर हमारे शहर का गौरव है जिनके नाम पर यह कालेज है वह हिंदू-मुस्लिम एकता के सबसे प्रबल समर्थक थे उसी कालेज की प्रिसिंपल डा० आरती लालचंदानी के वायरल वीडियो में मुसलमानों के खिलाफ ऐसी नफरत ज़हर भरे बयान से मुसलमान ही नही देश की आवाम को भी दुख हुआ जिसमें वह कहती है मुसलमानों 30 करोड़ हम 100 करोड़़ होने के बावजूद सरकार उन पर क्यों मेहरबान है वह आतंकवादी है उन्हे जंगल में डालकर कालकोठरी मे बंद कर देना चाहिए जब पूरा देश इस संकट के वक्त जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है वह धार्मिक उन्माद पैदा कर हिंदू मुस्लिम में नफरत पैदा करने मे लगी है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में कोरोना से संक्रमित एक विशेष धर्म के लोगो की मौतों पर उनके हाथ होने की प्रबल संभावना है उसकी जाँच होना अति आवश्यक है। श्री डेविड ने आगे कहा कि डा० आरती लाल चंदानी ने सूबे के सीएम कानपुर के डीएम पर भी तुष्टिकरण का आरोप लगाकर उनकों कटघरे में खड़ा कर दिया हमारा देश गंगा-जमुनी तहज़ीब को मानने वाला देश है जहां सभी मज़हबों के मानने वाले मिल-जुल कर रहते है साथ में मिलकर त्यौहार मनाते है डा० आरती लालचंदानी के बयान क्रूर और दमनकारी होने का स्वंय प्रमाण है। उनका एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह साजिश ब्लैकमेल का आरोप लगा रही है उनको माफी नही सज़ा मिलनी चाहिए।
सभी वक्ताओं ने वीडियो की जाँच कराकर दोषी होने पर उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने, संवैधानिक पद से बर्खास्त करने व उनकी चिकित्सा से जुड़ी सभी डिग्रियां वापस लेनी की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व कानपुर नगर के डीआईजी अनन्त देव से की व सभी को पत्र ईमेल, ट्विटर के माध्यम से सेंड किया ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, परवेज़ आलम, नईमुद्दीन फारुकी, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद ताशिफ, आसिफ खान, मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply