कानपुर । मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने शुक्रवार को खीर वितरण किया । उजमा इकबाल
सोलंकी ने छावनी विधानसभा विभिन्न क्षेत्र बाबू पुरवा सुजातगंज, अजीतगंज, बेगम पुरवा तथा जाजमऊ समेत विभिन्न इलाकों में अपने समर्थकों के साथ लोगों को मोहर्रम के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि आज से 14 सौ साल पहले पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन समेत इराक के मैदान ए कर्बला में 72 लोगों को यजीदी फौज ने शहीद कर दिया था । वह भूखे प्यासे शहीदाने ए करबला में इस्लाम का परचम बुलंद रखा। इस अवसर पर महिला प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी हाजी एहसान सोलंकी, मुमताज मंसूरी,कवल जीत सिंह मानूं, ऐजाज शाह, अयाज खान ऋषि पाल इरफान खान, राज,सिम्पल सिंह, आदि लोग रहे।
Leave a Reply