कानपुर । मोहर्रम की 7 तारीख को शहीदान- ए-कर्बला की याद में जगह-जगह मजलिस ए मातम का आयोजन किया गया और इलायची दानों में नजर ए नियाज़ कराई गई बाद में इनका वितरण किया गया हजरत कासिम की याद में मेहंदी सजाई गई । इस अवसर पर अजीतगंज बाबू पुरवा में उज़मा सोलंकी प्रदेश सचिव महिला सभा ने बडे बुजुर्गो, नन्हे मुन्ने बच्चों को शरबत वितरण किया । उज़मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि मोहर्रम का महीना कर्बला हक की लड़ाई में प्यासे शहीद कर दिए गए हसन हुसैन उनकी याद में मोहर्रम का महीना अदब और एहतराम के साथ मनाया जाता है । गरीबों को पानी देना गरीब की मदद करना चाहिए । शरबत वितरण में महिला सभा प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी, एहसन सोलंकी, आयाज शाह, आसिफ, हाजी मुन्ना अलतमस सोलंकी, शकील अंसारी ऋषि पाल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply