गली में व्याप्त है सूअरों से फैली गंदगी,मना करने पर अभद्रता करता है सूअर पालक
कानपुर । जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी तौधकपुर रोड लखपत बिहार, वैष्णवी गेस्ट हाउस के पास वाले इलाके में गली पर सुअरो द्वारा फैलाई गई गंदगी से लोग परेशान दिख रहे हैं। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला एक व्यक्ति सूअर पालन का काम करता है और उन सूअरों को गली पर ही भोजन खिलाता है जिससे मोहल्ले की गली में गंदगी फैलती है। जिसको लेकर लोगों ने एतराज किया और सूअर पालक से सूअरों द्वारा गली में गंदगी फैलाने को लेकर रोका गया तो सूअर पालक लोगों से अभद्रता पर उतर आया ।
कई बार समझाने के बाद भी ना मानने पर उसी मोहल्ला में निवास करने वाले बाबूराम ने आपत्ति जताते हुए पुलिस को लिखे प्रार्थना पत्र के माध्यम से सेन पश्चिम पारा पुलिस चौकी जाकर सूअरों की गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई। बाबूराम ने बताया कि वह लखपत बिहार मोहल्ले में बीते कई सालों से निवास कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि वह मंगलवार के दिन 3 नवंबर को शाम 5:00 बजे बाजार के लिए जा रहे थे तभी उसी मोहल्ले में रहने वाला छोटे पुत्र रामप्रसाद बीच रास्ते में अपने सूअरों को राशन करा रहा था। जिससे सड़क पर गंदगी फैलती है । बाबूराम ने बताया कि उसी वक्त उसने उनकी मोबाइल से फोटो खींची तो सूअर पालक ने फोटो खींचने पर आपत्ति जताई और अपनी महिलाओं सहित अभद्रता पर उतर आए । मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जाता है कि सूअर पालन जादू टोना का कार्य भी करता है जिसके कारण मोहल्ले वासी उससे डरते भी रहते हैं। बाबूराम ने सेन पश्चिम पारा चौकी में प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मोहल्ले से सूअरों को हटाने के लिए निवेदन किया जिससे मोहल्ले में गंदगी ना फैल सके ।
इस मामले को लेकर जब सेन पारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह से फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा ।
Leave a Reply