कानपुर । यशोदानगर उद्योग व्यापार मंडल की संग़ठन के मनोनयन को लेकर सत्य एजेंसी हॉल, यशोदानगर में हुई आम सभा मे सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ नीरज शुक्ल पुनः अध्यक्ष ,दिनेश तिवारी वरिष्ठ महामंत्री ,कोषाध्यक्ष प्रेमकृष्ण गुप्ता बल्लू ,महामंत्री शैलेंद्र सिंह सेंगर व संगीत तिवारी और संग़ठन महामंत्री सुरेश मिश्र सहित कुल 28 पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ । यशोदानगर उद्योग व्यापार मंडल की संग़ठन के चुनाव या मनोनयन को लेकर सत्य एजेंसी हॉल,यशोदानगर में हुई आम सभा मे सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ ।
आम सभा मे मौजूद सभी व्यापारियों ने आपस से सर्वसम्मति बनाकर कमेटी बनाने को सहमति दी । संग़ठन मंत्री शुभम मिश्र,संजय जायसवाल व ऋषभ बाजपेई बनाये गए , इस तरह कुल 28 पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ ।यशोदानगर उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य सरंक्षक व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने अपने सम्बोधन में सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों की हर समस्या में हम सब साथ खड़े है और व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा नही होने दिया जाएगा ।
यह भी तय हुआ कि अध्यक्ष,वरिष्ठ महामंत्री,कोषाध्यक्ष,दोनों महामंत्री,संग़ठन महामंत्री की छह सदस्यीय कमेटी संग़ठन का विस्तार करने के अलावा युवा इकाई का भी गठन करवाएगी । आम सभा मे प्रमुख रूप से बर्रा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नितिन अग्निहोत्री व महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी, नौबस्ता उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री आनंद शुक्ल ,अतुल ठाकुर आदि भी मौजूद थे ।
Leave a Reply