यातायात पुलिस की मनमानी रियाज़ खान रज़वी
कानपुर –ट्रैफिक पुलिस के बारे में यही मना जाता है की वह रोड पर जनता को नियम कानून से चलना सिखाती है लेकिन कभी कभी ये ट्रैफिक वाले खुद ऐसी कार्यवाही कर डालते है जिससे कानून का मजाक बन जाता है शुक्रवार को कानपुर में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो को ड्राइवर समेत क्रेन में टांगकर दो किलोमीटर तक रोड पर खींचा ,ट्रैफिक क्रेन ऑटो को ड्राइवर समेत टांग कर रोड से गुजरती रही और सड़क से गुजरते लोग यह तमाशा देखते रहे ,ट्रैफिक पुलिस का कहना था की ऑटो रोड पर गलत ढंग से खड़ी थी इसलिए उसको खींचकर पुलिस लाइन लाया गया है जबकि ड्राइवर का कहना था मेरी ऑटो एक बैंक की गाडी आएगी आ जाने की वजह से रुकी थी तभी ये लोग मेरी ऑटो को खींचकर चल दिए मुझे उतरने भी नहीं दिया
ट्राफिक पुलिस की ये अभद्रता नई नही है इस से पहले भी ट्रैफिक पुलिस की क्रेन ने js टावर के पास से भी एक बाइक को इसी तरह क्रेन पे रख के यातायात भवन तक ले गई थी खास बात ये थी कि बाइक सवार भी उस बाइक पे बैठा रहा और क्रेन इसी हालत पे चलती रही
ट्रैफिक पुलिस को गलत पार्क गाडी को खींचने का पूरा हक़ है लेकिन ट्रैफिक रूल में यह साफ़ लिखा है की कोई भी वाहन खींचते समय उसमे कोई सवारी या ड्राइवर नहीं होना चाहिए ,जाहिर है पुलिस ने यह भी नहीं सोचा की ऐसा नजारा देखकर खुद उसकी छवि पर ख़राब असर पडेगा
मुन्नू सिंह ड्राइवर ने बताया की मेरी ऑटो बैंक की गाडी वजह से रुकी थी तभी यह मेरी गाडी को टांग ले आये है मै इनसे कहता रहा रुको लेकिन इन्होने मेरी एक ना सुनी और पुलिस लाइन में ले आये है।
राजीव ट्रैफिक सिपाही गाडी लाने वाले ने बताया की इनकी ऑटो बीच रोड पर थी कोई और बैंक गाडी वाहा नहीं थी इनकी ऑटो टांगने के पहले इनको उतरने को कहा था लेकिन नहीं उतरे तो ले आये।
बेतरीन कवरेज