कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार के नेतृत्व में आज साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी से प्रकाश कुंज रथयात्रा निकाली गई । जिसे कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम संयोजक आदित्य पोद्दार व कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे अननू मिश्रा ने नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना की । कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि भाजपा के द्वारा किये गये कार्य को आम जनता तक पहुंचाना यात्रा का मकसद है।
महापौर ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों की पुस्तिकाएं जनता को भेट किया जा रहा है । भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है, कानपुर नगर में मेट्रो से काफी हद तक प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है ।
कार्यक्रम संयोजक आदित्य पोद्दार ने कहा प्रकाश पुंज रथ यात्रा बीजेपी की अंतोदय उत्थान को समर्पित यात्रा निकाली जा रही है ।
अध्यक्ष अन्नु मिश्रा ने कहा कि प्रकाश पुंज का अर्थ है जीवन को प्रकाशित करना है ।
आज से शुरू यात्रा 15 दिन कानपुर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई, 21 फरवरी को किदवई नगर में समाप्त होगी । भारत सरकार में बढ़ते भष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करना है, हमें यह शपथ लेनी चाहिए, हम न तो रिश्वत लेगे और न ही रिश्वत देगे । रिश्वतखोरी को समाप्त करने के लिए हम आम जनता को जागरूक करने का भी कार्य करेगे ।
प्रकाश कुंज रथयात्रा परदेवनपुरवा से शुरू हो कर लाल बंगला के विभिन्न मार्ग से होकर गुजरी । लाल बंगला बाजार में हरजेन्दर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अजीत सिंह, उमा कान्त जायसवाल आदि ने स्वागत किया ।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आदित्य पोद्दार, मनोज सेगर, कमल सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा व जग महेंद्र अग्रवाल को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अवार्ड देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदित्य पोद्दार, अन्नु मिश्रा, अनूप तिवारी, अशोक अग्रवाल, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश अग्रवाल, स्वर्णवीर सिंह यादव, आर्या यादव, आदित्य सिंह यादव, गिरिराज अग्रवाल, टीकम चन्द्र सेठिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, सनी जायसवाल, मानस गुजराल, ममता मिश्रा, स्वाती यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply