कानपुर । दर्जी एवं इदरीसी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था कानपुर यूनिट की एक मीटिंग अकील मंजिल का स्थाना रोड कानपुर में रखी गई जिसमें हिंदुस्तान के जांबाज सिपाही वह परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत के मौके पर शहीद दिवस मनाया गया जिसमें वीर अब्दुल हमीद के फोटो पर यू0एच0एम अस्पताल आईसीयू के इंचार्ज डॉक्टर सपन गुप्ता, मुरसलीन खान भोलू,(पार्षद), अब्दुल जब्बार खान, पूर्व पार्षद व वसीम इदरीसी द्वारा माल्यार्पण किया गया।
मीटिंग में हाजी इस्माइल इदरीसी,हाजी अकील इदरीसी, हाजी अब्दुल रब इदरीसी,डॉक्टर शरीफ इदरीसी,निजाम इदरीसी, जमशेद इदरीसी,रिजवान इदरीसी,अनीस इदरीसी,हाफिज बिलाल हाजी रिजवान गनी,कारी कमाल अहमद,जुबेर अहमद,तहसीन अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply