कानपुर । देश विदेश मे कोरोना नाम की महामारी फैली है जिस का वर्तमान समय मे कोई वैक्सीन नही है । इस महामारी का का बचाव सावधानी और सोसल डिस्टेंस है । इस राष्ट्रीय आपदा से बचने के लिए एक माह से ऊपर लॉक डाउन चल रहा है । इस लॉक डाउन से होने वाली परेशानियों से अपना शहर भी लड़ रहा है । शासन प्रशासन के अलावा शहर के समाज सेवक,सामाजिक संस्था, नेता, कारोबारी आदि इस आपदा में सहयोग कर रहे हैं । इस आपदा पर उत्तर प्रदेश के मुख्या ने 31 मई तक सोशल डिस्टेंसिग एव मास्क सभी को अनिवार्य कर दिया है जो इस महामारी में बचाव का प्रमुख हथियार है ।
शहर में हो रही मास्क की कमी एव काला बाज़ारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने कानपुर शहर में 15000 मास्क प्रियंका गांधी जी व युवा कांग्रेस के निर्देश पर बनवाए है । युवा कांग्रेस की टीम मास्क को शहर में वितरण करने का कार्य करेगी । युवा नेता मो0 तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने बताया कि युवा कांग्रेस की कोशिश है कि शहर में जो लोग मास्क खरीद नही सकते उन जरूरत मन्द लोगो तक हम मास्क उपलब्ध कराए गए । इस युवा नेता ने देश की सम्मानित जनता से अपील की है की घर मे ही रहे लॉक डाउन का सम्पूर्ण पालन करे घर से बाहर फालतू न निकले जब अति आवश्यक कार्य हो तो निकले जब बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं ।
Leave a Reply