कानपुर । प्रियंका गांधी,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व युवा कांग्रेस के निर्देश पर कानपुर शहर में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी ( एडवोकेट) के नेतृत्व में आज भी कानपुर के कई क्षेत्रों में युवक कांग्रेस के पदाधिकारियो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, हैंड सैनिटाइज कर निःशुल्क मास्क का वितरण किया । मो0तौहीद सिद्दीकी ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों में मास्क का वितरण बीते 20 अप्रेल से कर रही है । इसी कड़ी में आज इस युवा नेता ने बी. इन.एस.डी. इंटर कॉलेज,साइकिल मार्केट,लाल इमली,एक्सेल हॉस्पिटल के पास,मेस्टन रोड आदि क्षेत्रो में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव परवेज आलम,पटकापुर में हमज़ा नेहाल,गोविंद नगर में अभिषेक मिश्रा,किदवईनगर में सुमित ठाकुर ने मास्क वितरण किया । युवा कांग्रेस की कोशिश है कि कानपुर के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में जो लोग मास्क खरीद नही सकते उन तक हम मास्क उपलब्ध करा सके ।
Leave a Reply