कानपुर । प्रतापगढ़ में युवा व्यापारी आकाश जायसवाल की निर्मम हत्या के विरोध में सामूहिक कई व्यापारी संगठनों ने व राजनीतिक दल होने मिलकर सपा नगर पूर्व कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व में केनाल रोड स्थित कैंप कार्यालय से शांतिपूर्ण तरीके से भारत माता की मूर्ति घन्टाघर तक शांति मार्च निकाला गया। जानकारी देते हुए नंदलाल जायसवाल ने कहा कि प्रतापगढ़ में युवा व्यापारी आकाश जायसवाल की निर्मम अच्छा से विरोध में शांति मार्च निकाला गया है जिसमें प्रकाशन से उनके परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता राशि की मांग की गई। जिसमे नंदलाल जायसवाल, अमित मेहरोत्रा बबलू पार्षद,राकेश पाण्डे, मुकेश जायसवाल, निशांत गुप्ता,पुण्य जैन,आशीष जायसवाल,प्रशान्त मोहन जायसवाल अनुराग जायसवाल, राजेश नागरत, पंकज नागरत, आशीष यादव, अमरदीप, नीरज गोशालय, योगेंद्र जायसवाल बउवा, आशीष मेहरोत्रा, आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply